Alia Bhatt: Student Of The Year की शूटिंग के दौरान नर्वस हो गई थीं..!

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट यंग जनरेशन की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं आलिया ने 2012 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया था कि इस फिल्म को करते वक्त वह नर्वस थीं. खासकर ‘राधा’ गाने की शूटिंग के वक्त उनकी सांस अटकी हुई थी. दरअसल, आलिया के करियर का यह पहला डांसिंग नंबर था. तब वह 19 साल की थीं

आलिया ने बताया कि सेट पर करण जौहर ने उन पर किसी तरह का कोई प्रेशर नहीं डाला था लेकिन मुहूर्त शॉर्ट के वक्त उन्होंने यश चोपड़ा, परमेश्वर गोदरेज, शाहरुख खान और ऋषि कपूर जैसे सेलेब्स को सेट पर बुलाया था, जिनके सामने शूटिंग करने के दौरान परफॉर्म करना बहुत मुश्किल था

इस वजह से Student Of The Year की शूटिंग के दौरान नर्वस हो गई थीं Alia Bhatt
आलिया भट्ट


बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट  यंग जनरेशन की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं आलिया ने 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया था कि इस फिल्म को करते वक्त वह नर्वस थीं. खासकर 'राधा' गाने की शूटिंग के वक्त उनकी सांस अटकी हुई थी. दरअसल, आलिया के करियर का यह पहला डांसिंग नंबर था. तब वह 19 साल की थीं


इस वजह से Student Of The Year की शूटिंग के दौरान नर्वस हो गई थीं Alia Bhatt


आलिया ने बताया कि सेट पर करण जौहर ने उन पर किसी तरह का कोई प्रेशर नहीं डाला था लेकिन मुहूर्त शॉर्ट के वक्त उन्होंने यश चोपड़ा, परमेश्वर गोदरेज, शाहरुख खान और ऋषि कपूर जैसे सेलेब्स को सेट पर बुलाया था जिनके सामने शूटिंग करने के दौरान परफॉर्म करना बहुत मुश्किल था और आलिया काफी नर्वस हो गई थीं. इसके अलावा आलिया ने कहा कि इस गाने में कई कैमरे यूज किए गए थे और उस वक्त उन्हें कैमरे के मूवमेंट की खास जानकारी नहीं थी जिसके वजह से भी उन्हें कई रीटेक्स करने पड़े थे


Alia Bhatt Opened Up About Student Of The Year Movie:

 बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट  यंग जनरेशन की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं आलिया  ने 2012 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’  से बॉलीवुड डेब्यू किया था एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया था कि इस फिल्म को करते वक्त वह नर्वस थीं खासकर ‘राधा’ गाने की शूटिंग के वक्त उनकी सांस अटकी हुई थी. दरअसल, आलिया   के करियर का यह पहला डांसिंग नंबर था. तब वह 19 साल की थीं

करण जौहर का नहीं था प्रेशर फिर भी…

आलिया ने बताया कि सेट पर करण जौहर ने उन पर किसी तरह का कोई प्रेशर नहीं डाला था लेकिन मुहूर्त शॉर्ट के वक्त उन्होंने यश चोपड़ा , परमेश्वर गोदरेज, शाहरुख खान और ऋषि कपूर (Rishi जैसे सेलेब्स को सेट पर बुलाया था जिनके सामने शूटिंग करने के दौरान परफॉर्म करना बहुत मुश्किल था और आलिया  काफी नर्वस हो गई थीं इसके अलावा आलिया ने कहा कि इस गाने में कई कैमरे यूज किए गए थे और उस वक्त उन्हें कैमरे के मूवमेंट की खास जानकारी नहीं थी जिसके वजह से भी उन्हें कई रीटेक्स करने पड़े थे


हाईवे को लेकर भी किया 

आलिया ने इंटरव्यू के दौरान इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘हाईवे’ की शूटिंग के दौरान भी काफी कुछ नया सीखा. वो कभी इतने देसी माहौल में नहीं रही थीं सेट पर जब उन्हें टॉयलेट जाना होता तो क्रू मेंबर्स कहते थे कि झाड़ियों में ही टॉयलेट जाना पड़ेगा आलिया ने कहा कि इस फिल्म का अनुभव काफी अलग था किरदार में ढलने के लिए उनके को-स्टार रणदीप हुड्डा ने कई दिन तक नहाया नहीं था और ना ही बालों में कंघी की थी वहीं आलिया की अगली फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं




आलिया ने इंटरव्यू के दौरान इसके बाद उन्होंने फिल्म 'हाईवे' की शूटिंग के दौरान भी काफी कुछ नया सीखावो कभी इतने देसी माहौल में नहीं रही थींसेट पर जब उन्हें टॉयलेट जाना होता तो क्रू मेंबर्स कहते थे कि झाड़ियों में ही टॉयलेट जाना पड़ेगा आलिया ने कहा कि इस फिल्म का अनुभव काफी अलग था किरदार में ढलने के लिए उनके को-स्टार रणदीप हुड्डा ने कई दिन तक नहाया नहीं था और ना ही बालों में कंघी की थी वहीं आलिया की अगली फिल्मों की बात करें तो उनके पास 'गंगूबाई कठियावाड़ी', 'आरआरआर' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्में हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *