IAS ने शेयर किया स्कूल में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र, सोशल 30 अप्रैल। एक आईएएस अधिकारी ने सोशल मीडिया पर एक अवकाश के लिए लिखा एक पत्र सोशल मीडिया शेयर किया है जो खूब वारयल हो रहा है। जिसे पढ़कर हर कोई हंसे जा रहा है। इस पत्र को आईएस ने ट्वीटर पर शेयर किया है।
सोशल मीडिया कुछ ऐसे छुट्टी के आवेदन पत्र वायरल हुए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद हंसते-हंसते लोगों का पेट में दर्द होने लगता है। ऐसा ही एक छुट्टी का आवेदन पत्र सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इस पर जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं। इसे पढ़कर हर कोई हंस रहा है। एक आईएएस अधिकारी ने एक ऐसी फनी फोटो शेयर की है, जिसको देखने के बाद हो सकता है कि आपको अपना बचपन की कोई ना कोई प्यारी सी हरकत याद आ जाए। इस फोटो में छुट्टी का एक फनी आवेदन पत्र है, इसके पढ़कर लोगों की हंसी है कि रुक ही नहीं रही। याद है वो टाइम जब बचपने में हम अपने मास्टर जी को छुट्टी का पत्र लिखकर भेजते थे। हालांकि मास्टर को पता चल जाता था कि भई बहान मारा गया है। पर लिखित रूप में पत्र देने से सुकून मिल जाता था। लेकिन इसी दौरान कई बार कई तरह की फनी हरकतें हो जाती थी। ट्विटर पर वैसे ही लेटर का एक फनी वर्जन वायरल हो रहा है। और तो और... इसे शेयर किया है एक आईएएस अधिकारी ने। इस पत्र को पढ़कर हर किसी को हंसी भी आ रही है, चलिए देखते हैं कि आपको कि आखिर ऐसा क्या लिखा है इस लेटर में। यह देखिए यह रहा वो फनी लेटर Funny sick leave shared by ias news मच्छरों का काल है ये केवल ₹199 वाला मॉस्किटो किलर लैंप, रेंज में आते ही कर देता है काम तमाम Arpit Verma जोकि IAS हैं, उन्होंने यह पत्र अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक फनी ढंग से पत्र लिखा गया है। इसमें लिखा है, सेवा में...श्रीमान मास्सब, माध्मिक पाठशाला बुंदेलखंड,माहानुभव। तो मस्साब ऐसो है कि दो दिना से चड़ रओ है जो बुखार और उपर से जा नाक बह रह सो अलग। जई के मारे हम स्कूल नई आ पाहे। तमाए पाउ पर के निवेदन है कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बड्डो अच्छो रहतो और हम नई आए तो कोन सा तमाओ स्कूल बंद हो जै। तुमाओ... आग्याकारी शिष्य... कलुआ। लोगों को मजा आ गया ये पढ़कर जब लोगों ने ट्विटर पर इस पत्र को पढ़ा तो उन्हें मजा आ गया। एक यूजर ने लिखा कि काए सर छुट्टी तो देने पड़ी अब। आईएएस साहब पर ही बंदे ने मार दिया जोक इस यूजर ने तो आईएएस साहब पर ही जोक मार दिया। उसने लिखा, टीचर: कलुआ… कल स्कूल क्यू नाहीं आयें थे???? कलुआ: मेम का बात हैं, कल जो आए थे वो सब कलेक्टर बन गए का…? कल को छुट्टी ना मिले तो ऐसे आवेदन डालेंगे इनका कहना है, 'समझ आ गया सर....... सर को छुटियों की जरुरत है और इनका सीनियर उनको छुटी नहीं दे रहा है तो सर ने कलुवा के नाम से ट्विटर पर अपना आवदेन डाला है।' ये वाली लाइन सबको बेस्ट लगी यूजर्स को ये वाली लाइन सबसे बेस्ट लगी। वैसे आपका इस फनी आवेदन पत्र के बारे में क्या कहना है और अगर आपको अपने बचपन का कोई ऐसा फनी किस्सा याद हो तो उसे शेयर भी कर सकते हैं। IAS shared a funny leave application letter after reading it you will be able to hold your stomach with laughterपिछलाअगला छुट्टी के लिए बुंदेलखंडी भाषा में लिखा ये लेटर पढ़कर रोक नहीं पायेंगे हंसी, IAS ने किया शेयर छुट्टी के लिए लिखा एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे पढ़कर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं, इसे आईएएस अधिकारी ने ट्विटर पर शेयर किया है। viral Leave Application छुट्टी के लिए एक मजेदार लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है नई दिल्ली: हम सभी लोगों के बचपन में स्कूल से छुट्टी मिल जाना बहुत बड़ी बात होती थी और स्कूल से छुट्टी के लिए हम सभी कुछ ना कुछ तरकीबें भिड़ाते थे, ऐसा ही एक छुट्टी के लिए एक मजेदार लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे बुंदेलखंडी भाषा में लिखा गया है, ये लेटर सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। छुट्टी के लिए लिखा गया ये आवेदन पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है लोगों को ये पत्र काफी पसंद आ रहा है पोस्ट पर तमाम लाइक्स आ चुके हैं वहीं लोग पोस्ट पर ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। इस लेटर को पढ़कर लोग मजे लेकर हंस रहे हैं, इस पत्र को एक आईएएस अधिकारी ने ट्विटर पर शेयर आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर छुट्टी के लिए लिखा गया एक आवेदन पत्र शेयर किया है। जिसमें लिखा है, सेवा में, श्रीमान मास्सब, माध्यमिक पाठशाला बुंदेलखंड,माहानुभव। तो मस्साब ऐसो है कि दो दिना से चड़ रओ है जो बुखार और उपर से जा नाक बह रह सो अलग। जई के मारे हम स्कूल नई आ पाहे। तमाए पाउ पर के निवेदन है कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बड्डो अच्छो रहतो और हम नई आए तो कोन सा तमाओ स्कूल बंद हो जै। तुमाओ... आग्याकारी शिष्य... कलुआ। इस पर जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं ये पत्र सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है इस पर जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं, एक यूजर ने लिखा कि काए सर छुट्टी तो देने पड़ी अब, एक यूजर ने तो आईएएस साहब पर ही निशाना साधते हुए लिखा, टीचर: कलुआ...कल स्कूल क्यू नाहीं आयें थे? चड़ रओ है बुखार... मास्साब छुट्टी दे देते' IAS ने शेयर की मजेदार लीव एप्लीकेशन! आईएएस अधिकारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर जो छुट्टी का आवेदन पत्र शेयर किया है, वो काफी मजेदार तरीके से लिखा गया है IAS का ट्वीट हुआ वायरल हजारों लोगों ने किया लाइक सोशल मीडिया पर कई बार स्कूली बच्चों द्वारा अपने प्रिंसिपल को छुट्टी के लिए दिए गए फनी आवेदन पत्र वायरल हुए हैं ऐसा ही एक छुट्टी का आवेदन पत्र सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है, जिसे पढ़कर आप भी अपनी हंस नहीं रोक पाएंगे इस आवेदन पत्र को एक आईएएस अधिकारी ने ट्विटर पर शेयर किया है 2015 के बैच के इस आईएएस अधिकारी का नाम अर्पित वर्मा वो मध्य प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी हैं IAS अर्पित वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं हाल ही में उन्होंने एक मजेदार ट्वीट किया, जिसका कैप्शन है- 'छुट्टी के लिए आवेदन पत्र' क्या है वायरल ट्वीट में? आईएएस अर्पित वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर जो छुट्टी का आवेदन पत्र शेयर किया है, वो काफी फनी तरीके से लिखा गया है. इस आवेदन पत्र में लिखा है- 'सेवा में, श्रीमान मास्साब.. माध्यमिक पाठशाला बुंदेलखंड महानुभाव, तो मास्साब ऐसो है कि दो दिना से चड़ रओ है जो बुखार और ऊपर से जा नाक बह रई सो अलग जई के मारे हम स्कूल नई आ पाहे सो तमाए पाऊ पर के निवेदन है कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बड्डो अच्छो रहतो और हम नई आए तो कोन सा तमाओ स्कूल बंद हो जै तुमाओ आज्ञाकारी शिष्य, कलुआ सोशल मीडिया पर छुट्टी के लिए लिखा गया ये आवेदन पत्र अब वायरल हो रहा है यूजर्स इसपर रिएक्ट कर रहे हैं आईएएस के इस पोस्ट को अबतक 8 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं एक यूजर ने लिखा कि छात्र ने देसी अंदाज में छुट्टी मांगी तो एक अन्य यूजर ने कहा कि अब तो सर को छुट्टी देने पड़ेगी! Arpit Verma IAS (@arpit_verma13 IAS अधिकारी अर्पित वर्मा के ट्विटर बायो के मुताबिक, अभी वो शहडोल जिले में बतौर ADM पोस्टेड हैं. उन्होंने IIM कोलकाता और IIT रूड़की से पढ़ाई की हुई है. किताबें पढ़ना उनका पसंदीदा शौक है!