BJYM अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को राजस्थान पुलिस ने लिया हिरासत में..!

तेजस्वी सूर्या ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, “हम किसी भी कीमत पर करौली जाएँगे। हम वहाँ शांति से जाएँगे। अगर वे हमें गिरफ्तार करते हैं, तो उन्हें करने दें।” दरअसल भाजपा ने करौली में इसे ‘न्याय यात्रा’ का नाम देकर विरोध मार्च निकालने की योजना बनाई है। भाजपा नेताओं ने कहा है कि राजस्थान में कॉन्ग्रेस सरकार राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के अध्यक्ष और बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या को राजस्थान पुलिस ने बुधवार (13 अप्रैल, 2022) को हिरासत में ले लिया। दरअसल, वह राज्य में 2 अप्रैल को हुई हिंदू विरोधी हिंसा के खिलाफ भाजपा की ‘न्याय यात्रा’ में भाग लेने के लिए करौली जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

रिपोर्टों के अनुसार, तेजस्वी सूर्या, भाजपा राजस्थान के प्रमुख सतीश पूनिया और कई अन्य नेताओं को राजस्थान पुलिस ने दौसा सीमा पर हिरासत में लिया और उन्हें करौली जाने से रोक दिया गया।


तेजस्वी सूर्या ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, “हम किसी भी कीमत पर करौली जाएँगे। हम वहाँ शांति से जाएँगे। अगर वे हमें गिरफ्तार करते हैं, तो उन्हें करने दें।” दरअसल भाजपा ने करौली में इसे ‘न्याय यात्रा’ का नाम देकर विरोध मार्च निकालने की योजना बनाई है। भाजपा नेताओं ने कहा है कि राजस्थान में कॉन्ग्रेस सरकार राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही है।


सूर्या ने आगे कहा, “अभी हम जहाँ पर हैं, वहाँ पर धारा 144 नहीं लगी है। करौली जाना हमारा संवैधानिक अधिकार है। यह तानाशाही सरकार हमारे अधिकार छीन रही है, इसलिए हम विरोध कर रहे हैं। इससे पहले सूर्या ने ट्वीट करते हुए कहा था, “करौली दंगे राजस्थान में स्पष्ट अराजकता का संकेत देते हैं। रामनवमी शोभा यात्रा को जानबूझकर बाधित करने का प्रयास और कॉन्ग्रेस सरकार की हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई न करने का इरादा निंदनीय है।”

गौरतलब है कि राजस्थान के करौली जिले के फूटा कोट इलाके में शनिवार (2 अप्रैल, 2022) को हिन्दू नव वर्ष (नव संवत्सर) के उपलक्ष्य में मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रही एक बाइक रैली पर पथराव के बाद एक दुकान और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया जिससे इलाके में तनाव पैदा हो गया। बताया गया कि हिंदू नव वर्ष पर निकाली गई बाइक रैली पर मुस्लिम समुदाय द्वारा सुनियोजित तरीके से पथराव किया गया। मुस्लिमों ने हमलों से ठीक पहले अपनी दुकानें बंद कर दी थी।


भारी हंगामे के बाद पुलिस ने रोकी बीजेपी की न्याय यात्रा, करौली पहुंचने से पहले हिरासत में लिए गए तेजस्वी सूर्या
राजस्थान में बीजेपी की न्याय यात्रा दौसा-करौली बॉर्डर पर रोक दी गई जिसके बाद करौली बॉर्डर पर सड़क पर चले लंबे हंगामे के बाद पुलिस ने तेजस्वी सूर्या, सतीश पूनिया, सांसद मनोज राजौरा सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की हल्की झड़प भी हुई
 भारी हंगामे के बाद पुलिस ने रोकी बीजेपी की न्याय यात्रा, करौली पहुंचने से पहले हिरासत में लिए गए तेजस्वी सूर्या
करौली जाने से पहले हिरासत में लिए गए तेजस्वी सूर्या

राजस्थान के करौली जिले में 2 अप्रैल को हुई हिंसा (karauli violence) को लेकर बीजेपी की न्याय यात्रा दौसा-करौली बॉर्डर (dausa karauli border) पर रोक दी गई करौली में लगे कर्फ्यू (karauli curfew) के बीच बीजेपी युवा मोर्चा (bjp yuva morcha) के कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (tejasvi surya) के नेतृत्व में आज करौली यात्रा (bjp nyay yatra) पर निकले थे जिन्हें दौसा-करौली बॉर्डर पर करीब 1 बजे पुलिस ने रोक लिया करौली के बॉर्डर पर सड़क पर चले लंबे हंगामे के बाद पुलिस ने तेजस्वी सूर्या, सतीश पूनिया (satish poonia), सांसद मनोज राजौरा सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है बताया जा रहा है कि पुलिस बीजेपी नेताओं को लेकर महुआ थाने पहुंची है. इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस के साथ काफी झड़प भी देखने को मिली और पुलिस ने सड़क पर बैठे कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए हल्का बल भी प्रयोग किया. प्रदेश में बीजेपी लगातार करौली हिंसा के मामले को लेकर गहलोत सरकार पर हमलावर है!

वहीं पुलिस ने बुधवार को बीजेपी युवा मोर्चा की न्याय यात्रा से पहले दौसा करौली बॉर्डर पर भारी पुलिस  जाब्ता तैनात किया था, इस दौरान यहां 500-600 जवानों को लगाया और आस-पास के 6 जिलों के आईपीएस अधिकारी भी मौके पर कानून व्यवस्था के लिए भेजे गए!

वहीं इससे पहले न्याय यात्रा के लिए जयपुर से निकले तेजस्वी सूर्या और सतीश पूनिया को पुलिस की तरफ से रोके जाने के बाद भाजयुमो कार्यकर्ता दौसा बॉर्डर पर धरने पर बैठ गए थे जहां गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. तेजस्वी सूर्या के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया , राज्य युवा मोर्चा के अध्यक्ष हिमांशु शर्मा और कई युवा नेता मौजूद थे



करौली जाने से पहले बुधवार सुबह बीजेपी युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे, जहां तेजस्वी और पूनिया ने अस्पताल में भर्ती करौली हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की. बता दें कि युवा मोर्चा  के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को करौली कूच को लेकर करौली चलो का नारा देते हुए आह्वान किया था


Yuva Morcha is giving mass arrest
Tejasvi Surya
युवा मोर्चा दे रहा है सामूहिक गिरफ्तारी तेजस्वी सूर्या
इस दौरान सड़क धरने पर पुलिस हिरासत में लिए गए सूर्या ने कहा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सामूहिक रूप से गिरफ्तारी दे रहे हैं और यह लड़ाई अभी शुरू हुई है उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार में पीएफआई जैसे संगठन को मार्च निकालने की इजाजत दी जाती है लेकिन युवा मोर्चा का कार्यकर्ता शांतिपूर्ण यहां रैली नहीं निकाल सकता हैउन्होंने कहा कि करौली में दंगा होना सरकार की विफलता है और प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है

वहीं इससे पहले जयपुर पहुंचने के बाद एसएमएस अस्पताल से बाहर तेजस्वी ने कहा था कि राजस्थान में अशोक गहलोत का जंगल राज चल रहा है, लालू के जंगल राज के बारे में सुना था लेकिन आज मैंने अशोक गहलोत के जंगल राज को देखा है. गहलोत के जंगल राज का युवा मोर्चा और बीजेपी विरोध करेगी और राज्य में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा


We have been lathi-charged, Poonia
हमारे ऊपर लाठीचार्ज हुआ है  पूनिया

पूनिया ने गिरफ्तारी देने से पहले कहा कि हमारी न्याय यात्रा के बारे में पुलिस और प्रशासन को पता था लेकिन फिर भी सरकार ने दोहरा रवैया अपनाया पूनिया ने कहा कि सरकार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो पीएफआई को प्यार करती है और हमारे कार्यकर्ताओं को दुत्कारती है. पूनिया ने कहा कि न्याय रैली को लेकर हमने तय किया था कि हम करौली जाएंगे और रोके जाने पर जेल जाएंगे!

 करौली जाते हुए तेजस्वी सूर्या को पुलिस ने रोका, धरने पर बैठे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताभारी संख्या में पुलिस मौजूद

राजस्थान ERCP को चुनावी मुद्दा बनाएगी कांग्रेस ! केंद्र सरकार के खिलाफ 13 जिलों में विरोध प्रदर्शन, गहलोत बोले- पीएम मोदी ने की वादाखिलाफी

 मंत्री ईश्वरप्पा को बर्खास्त करने के लिए कांग्रेस का विरोध, सुरजेवाला-शिवकुमार और सिद्धारमैया को किया गिरफ्तार

 

Politics intensifies on Karauli violence, police fortified, many BJP leaders including Tejashwi Surya detained

करौली हिंसा पर सियासत तेज, पुलिस ने की किलेबंदी, तेजस्वी सूर्या समेत कई बीजेपी नेता हिरासत 


प्रशासन को डर था कि बीजेपी की यात्रा से शहर का माहौल बिगड़ सकता है इसलिए करौली की तरफ जाने वाली हर सड़क पर भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अमला मौजूद था
करौली हिंसा पर सियासत तेज, पुलिस ने की किलेबंदी,तेजस्वी सूर्या समेत कई बीजेपी नेता हिरासत में बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या



राजस्थान का करौली ज़िला साल 2023 के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा के चुनाव से पहले बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. रामनवमी के जुलूस और शोभा यात्रा के दौरान बिगड़े सांप्रदायिक सौहार्द के बाद वहां पर अनेक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि अबतक करौली का दर कर चुके हैं 


एक दिन पहले ही राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने करौली का दौरा किया था तो वहीं राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बुधवार को करौली में न्याय यात्रा निकालने का एलान किया उनके साथ बीजेपी सांसद और बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी थे ये दोनो नेता बुधवार की सुबह पहले जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल जाकर करौली हिंसा में घायल हुए लोगों से मिले और फिर इनका काफिला करौली के लिए रवाना हुआ!


All roads leading to Karauli sealed in view of BJP's visit
बीजेपी की यात्रा के मद्देनजर सील किये गये करौली जाने वाले सभी रास्ते


लेकिन करौली की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मौजूद था प्रशासन को डर था कि बीजेपी की यात्रा से शहर का माहौल बिगड़ सकता है इसलिए करौली की तरफ जाने वाली हर सड़क पर भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अमला मौजूद था पहले खबर यह थी कि तेजस्वी और पूनिया महुवा और हिंडोन के रास्ते करौली आ रहे है इसलिए करौली से ठीक 45 किलोमीटर पहले पुलिस ने इलाके की किलेबंदी कर दी पूनिया और तेजस्वी के अलावा करौली के सांसद मनोज राजोरिया भी इस नाकेबंदी तक आए मगर पुलिस ने उनको बैरिकेड पारकर करौली जाने की अनुमति नहीं दी!


सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एडीजी बीजू जार्ज जोसेफ, डीआईजी राहुल प्रकाश और उनके साथ करौली, धोलपुर और दौसा के पुलिस कप्तान खड़े थे पुलिस ने घटनास्थल पर सिर्फ पांच लोगों को जाने देने की बात की पुलिस नाके पर दो घंटे की नारेबाजी के बाद पुलिस ने बीजेपी के तीनों नेताओं को गिरफ्तार कर लिया!


धरने पर बैठे तेजस्वी सूर्या


वहीं मौके पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद भाजपाइयों ने दौसा करौली बॉर्डर पर प्रदर्शन किया और वहीं बैठ गए उधर तेजस्वी सूर्या को करौली में प्रवेश करने से पहले ही रोक लिया गया काफी मशक्कत के बाद भी जब पुलिस उन्हें समझाने में नाकाम हुई तो वह धरने पर बैठे और वहां से बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को हिरासत में लिया गया


कल पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का था दौरा


बीते कल करौली में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का दौरा था वहीं आज न्याय यात्रा के चलते करौली जिले के तमाम बॉर्डर सील कर दिए गए और न्याय यात्रा को करौली जाने के प्रयास करने से रोक दिया गया इधर बीजेपी नेताओं का कहना है कि दंगा पीड़ितों के हाल जानने के लिए अपना यात्रा करौली पहुंच रही थी जिसे रोक दिया गया इसके चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है!





महाराष्ट्र: भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस हिरासत में लिए गए, मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाल रहे थे

इससे पहले भाजपा ने महाराष्ट्र की सत्ताधारी महाविकास आघाड़ी सरकार पर पुलिस की मिलीभगत से पार्टी नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसाने की साजिश रचने का आरोप लगाया था और पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी।

महाराष्ट्र से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और पार्टी के अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया है। फडणवीस समेत भाजपा के कई नेता राज्य मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाल रहे थे। विरोध प्रदर्शन भायखला के जीजामाता चौक से शुरू हुआ और मुंबई के आजाद मैदान में समाप्त होना था। फडणवीस तीन मार्च से शुरू हो रहे बजट सत्र के दौरान रोजाना विधानसभा के अंदर नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। उन्होंने मलिक के दाऊद कनेक्शन को लेकर भी महाराष्ट्र के मंत्री को घेरा था।





इससे पहले भाजपा ने महाराष्ट्र की सत्ताधारी महाविकास आघाड़ी सरकार पर पुलिस की मिलीभगत से पार्टी नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसाने की साजिश रचने का आरोप लगाया था और पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी।



भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा इस सिलसिले में महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल को 125 घंटे के वीडियो को एक पेन ड्राइव में सौंपे जाने का हवाला दिया। उन्होंने दावा किया कि इस वीडियो में वह सारे सबूत मौजूद हैं कि कैसे महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों के साथ मिलकर भाजपा की आवाज को दबाने के लिए फर्जी मामले दर्ज करने की साजिश रची गई।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के भाजपा और विपक्ष के नेताओं देवेंद्र फडणवीस, गिरीश महाजन, सुधीर मुंगत्तीवार और महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल तथा अन्य नेताओं के खिलाफ किस प्रकार साजिशें रची गयीं, वह इस वीडियो में स्पष्ट है।

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के विशेष सरकारी वकील प्रवीण पंडित चव्हाण का दफ्तर साजिशों का एक अड्डा बन गया है और वहां पुलिस अधिकारियों तथा महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों के साथ मिलकर भाजपा की आवाज को दबाने के लिए फर्जी मामले दर्ज कराने की साजिश रची गई। फडणवीस ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में भी इस मामले को उठाया था और शिवसेना नीत महाविकास आघाडी सरकार पर अपने राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने और पुलिस विभाग का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था।
  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *